Ranchi News: मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे तो ध्यान दें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2647053

Ranchi News: मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे तो ध्यान दें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी

Ranchi News: राजधानी रांची में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरा पर हैं, इसी को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी किया है, इसमें खास निर्देश एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों और मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए दिए गए है. 

 

मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे तो ध्यान दें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी

Ranchi News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची में हैं. रांची में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है और इससे संबंधित एडवाइजरी ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया है. रांची ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए नए एडवाइजरी में एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों और मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष कर निर्देश जारी किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने आज मैट्रिक के अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे तक अपने परीक्षा केंद्र पहुंचने की अपील थी. वहीं, दूसरी पारी के लिए परीक्षार्थियों को दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ये है राज्य का सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर, जहां देवी की इस स्वरूप की होती हैं पूजा

इसके साथ ही  ट्रैफिक पुलिस द्वारा एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए भी एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें एयरपोर्ट जाने वाले जिन यात्रियों की फ्लाइट 11 बजे से डेढ़ बजे तक की है, वो समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे, इसकी अपील की गई है. 

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार सोकर जगे भी नहीं थे! पटना में गोलीबारी हो गई, 2 की हालत नाजुक

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए नए एडवाइजरी के मुताबिक, बड़े मालवाहक वाहनों का सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर में प्रवेश करना बंद है. इसके साथ ही आज पलामू, गढ़वा, लातेहार और गुमला से आने वाले बड़े वाहनों को रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाने का निर्देश दिया गया है. 

इनपुट - कामरान जलीली के साथ 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news