जान पर खेलकर कई लोगों को था बचाया, अब पिंटू को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, जानिए क्या है डेढ साल पुराना नाव हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2647317

जान पर खेलकर कई लोगों को था बचाया, अब पिंटू को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, जानिए क्या है डेढ साल पुराना नाव हादसा

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में डेढ़ साल पहले एक बड़ा नाव हादसा हुआ था, जिसमें उफनाती बागमती नदी में पानी में डूब रहे नाव सवार कई लोगों की जान बचाने वाले पिंटू ने अपनी जान गंवा दी थी. डेढ साल बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पिंटू को जीवन रक्षा पदक देकर सम्मानित किया जाएगा. 

जान पर खेलकर कई लोगों को था बचाया, अब पिंटू को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, जानिए क्या है डेढ साल पुराना नाव हादसा

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डेढ़ साल पहले हुए एक बड़े नाव हादसा में कई लोगों का जान बचाकर अपनी जान गंवाने वाले पिंटू सहनी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जीवन रक्षा पदक सम्मान देने का घोषणा किया है. भले ही इस घोषणा से गांव के लोगों में खुशी है, लेकिन जांबाज मृतक पिंटू की मां दुखनी देवी आज भी अपने बेटे की याद में रोती बिलखती है. उसके घर के मात्र एक कमाने वाले पिंटू सहनी के चले जाने के बाद दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वो एक टूटे फूटे घर में अपना जीवन यापन कर रही है. जिले के गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी और भटगामा गांव के बीच से गुजरने वाली बागमती नदी के इस घाट पर 14 सितंबर 2023 का वो मनहुस दिन जब 25 लोगों को लेकर एक नाव बागमती नदी को पार कर रही थी, उसी समय नाव अनियंत्रित हो पलट गया और उस दर्दनाक नाव हादसा के बाद दोनों गांव के लोगों को झकझोर के रख दिया था. क्योंकि उस नाव हादसे में लगभग दर्जन भर लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. जिसमे कई स्कूली बच्चे भी शामिल थे. जबकि स्थानीय लोगों की तत्परता से कई लोगों को बचाया गया था, जिसमें 20 वर्षीय पिंटू सहनी नामक युवक ने अपनी जान की प्रवाह किए बैगर उफनाती बागमती नदी के तेज धार में कूदकर कई लोगों की जान बचाई थी, लेकिन अंतः जांबाज पिंटू डूबते लोगों की जान बचाते बचाते खुद अपनी जान नहीं बचा पाया और वह वह चार लोगों की जान बचा कर खुद पानी में डूब गया.

ये भी पढ़ें: पटना वासियों का बचेगा पेट्रोल का खर्चा! लास्ट स्टेज में मेट्रो की पटरियों का काम

अब उसके इस बहादुरी के लिए मरणोपरांत सरकार ने उसके इस बलिदान को सराहा और उसे जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. बलौर निधि पंचायत के भटगामा के निवासी पिंटू सहनी को उनकी वीरता, बलिदान और अपार साहस के लिए राष्ट्रपति की ओर से मरणोपरांत जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि भारत सरकार के गृह सचिव गोविंद मोहन (IAS) द्वारा जारी पत्र के अनुसार, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पिंटू कुमार साहनी को मरणोपरांत सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.

यह पुरस्कार उन्हें जीवन रक्षा के कार्य में प्रदर्शित अदम्य साहस के लिए दिया जा रहा है, जिसमें उन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कई लोगों की जिंदगी को बचाया और अपनी आहुति दे दी. वहीं, सरकार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पिंटू कुमार साहनी का साहस और बलिदान राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा. भारत के राष्ट्रपति की ओर से यह पुरस्कार बिहार सरकार द्वारा उनके परिजनों को प्रदान किया जाएगा. जिसमें पदक, प्रमाण पत्र और एकमुश्त मौद्रिक भत्ता शामिल होगा. 

ये भी पढ़ें: स्टेशन पर खड़े थे यात्री, ट्रेन आई और नहीं खुला गेट,फिर जो हुआ वह सिहरन पैदा कर देगा

पिंटू सहनी की मां दुखनी देवी का कहना है कि उसके घर का एकमात्र कमाने वाला वही था. जिसके चले जाने के बाद घर में कोई कमाने वाला नहीं है. वो कच्चे घर में रहकर किसी तरह गुजर बसर कर रही है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें एक घर के साथ जीवन यापन करने के लिए उसके दूसरे पुत्र को नौकरी दें. 

इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news