बेतिया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 गुमशुदा मोबाइल और 10 बाइक उनके असली मालिकों को लौटा दीं, जिससे उनके चेहरे पर खुशी लौट आई.
Trending Photos
बेतिया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. पुलिस ने 35 मोबाइल फोन और 10 चोरी या गुम हुई बाइक उनके असली मालिकों को लौटा दी हैं. इस पहल से उन लोगों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है, जिन्होंने अपने कीमती सामान के वापस मिलने की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी.
बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने लंबे समय से चोरी या गुमशुदा हुए मोबाइल और बाइक की पहचान कर उनके असली मालिकों तक उन्हें पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि 35 मोबाइल धारकों और 10 बाइक मालिकों को उनकी संपत्ति लौटाते समय उनकी खुशी देखने लायक थी. मोबाइल धारकों और बाइक मालिकों ने बेतिया पुलिस को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद दिया.
ऑपरेशन मुस्कान के सफल आयोजन के पीछे बेतिया पुलिस की कड़ी मेहनत और सूझबूझ रही है. गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल और वाहनों को ट्रैक करने के लिए आधुनिक तकनीक और पुलिसिया नेटवर्क का उपयोग किया गया. पुलिस की इस मुहिम ने एक बार फिर साबित किया कि यदि ठोस रणनीति और ईमानदार प्रयास किए जाएं, तो सफलता जरूर मिलती है.
ऑपरेशन मुस्कान की इस सफलता ने न सिर्फ पुलिस की छवि को मजबूत किया है, बल्कि आम जनता का भरोसा भी बढ़ाया है. मोबाइल और बाइक वापस पाने वाले नागरिकों ने कहा कि वे अब पुलिस को लेकर पहले से अधिक सकारात्मक महसूस करते हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!