Barh News: बाढ़ NTPC से निकलने वाले फ्लाइंग ऐश से किसान परेशान, खेतों को बना रही बंजर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2647984

Barh News: बाढ़ NTPC से निकलने वाले फ्लाइंग ऐश से किसान परेशान, खेतों को बना रही बंजर

Barh News: बिहार के बाढ़ अनुमंडल में एनटीपीसी से निकलने वाले फ्लाइंग ऐश (उड़ने वाली रेत) से किसान परेशान हैं. जानकारी के मुताबिक, फ्लाइंग ऐश के डंपिंग यार्ड से यह रेत उड़कर सरहन टाल में उनके खेतों को बंजर बना रही है.

Barh News: बाढ़ NTPC से निकलने वाले फ्लाइंग ऐश से किसान परेशान, खेतों को बना रही बंजर

Barh News: बिहार के बाढ़ अनुमंडल में एनटीपीसी से निकलने वाले फ्लाइंग ऐश (उड़ने वाली रेत) से किसान परेशान हैं. जानकारी के मुताबिक, फ्लाइंग ऐश के डंपिंग यार्ड से यह रेत उड़कर सरहन टाल में उनके खेतों को बंजर बना रही है. फसल तैयार होने के पहले ही हवा चलने पर उनके खेतों में रेत की मोटी चादर बिछ जाती है, जिसका असर फूल के परागण पर पड़ता है. यह हाल तब है, जब सरहन गांव को एनटीपीसी (NTPC) ने गोद लिया हुआ है. किसानों की परेशानी से बेखबर NTPC के अधिकारी इस मामले में मौन साधे हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दी में गर्मी का अहसास करा रहा ये मौसम! तापमान में बड़ा बदलाव, जानिए वेदर अपडेट

दरअसल किसानों के सरहन टाल में उपजाऊ जमीन पर एनटीपीसी ने फ्लाइंग ऐश का डंपिंग यार्ड बना दिया है. इन खेतों में कई गांवों के किसान पहले खेती करते थे. अब सरहन टाल में कई किलोमीटर तक केवल रेत के टीले, उड़ती राख और राख लदे ट्रकों का काफिला ही नजर आता है. एक तो कई गांवों के उपजाऊ खेत एनटीपीसी ने लेकर इस डंपिंग प्लेस को बनाया. तब किसानों ने पैसे मिलने पर इसका विरोध नहीं किया, पर अब बची जमीन भी बंजर और रेतीली बनकर रह गई है. यह राख NTPC के डंपिंग यार्ड से पांच किलोमीटर दूर तक सैकड़ों बीघे फसल को बर्बाद कर रही है.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी अचानक पहुंचे सीएम नीतीश के आवास, कहा- 'NDA में सबकुछ ठीक.

वहीं जीने का एकमात्र सहारा खेत भी बंजर होने से किसान बेबस और लाचार हैं. एनटीपीसी अधिकारियों ने फ्लाइंग ऐश पर पानी का छिड़काव कर उनके उड़कर किसानों के खेत तक जाने से रोकने का प्रयास भी नहीं किया. डंपिंग प्लेस पर न तो प्लांटेशन कर फ्लाइंग ऐश को खेतों में जाने से रोका गया और ना पानी का छिड़काव ही किया गया. अब किसान एनटीपीसी (NTPC) से अपनी फसल के नुकसान पर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के स्टैंड से मुस्लिम समाज खुश, CAA-NRC के बाद वक्फ पर होगा हंगामा?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news