Stampede News: नई दिल्ली की तरह पटना स्टेशन पर उमड़ी भीड़ से भी किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है. यहां स्थिति ऐसी हो गई है कि आरक्षित बोगियों में भी सुई रखने की जगह नहीं मिल रही है.
Trending Photos
New Delhi Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर एक और दुखद घटना सामने आई है. शनिवार (15 फरवरी) की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हुए हैं. ये भगदड़ प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर मची. बताया जा रहा है कि महाकुंभ जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. इसी दौरान प्लैटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ होने के चलते भगदड़ मच गई. बिहार से भी महाकुंभ जाने वालों की भीड़ में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित बिहार के तमाम स्टेशनों पर पैसेंजरों की भीड़ बेहाल हो रही है. स्थिति ऐसी हो गई है कि आरक्षित बोगियों में भी सुई रखने की जगह नहीं मिल रही है.
अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने में आरपीएफ व पटना जीआरपी के जवान असमर्थ दिख रहे हैं. रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कई बार तो बिना टिकट के सवार यात्रियों पर बलप्रयोग किया गया. इसके बावजूद भी भीड़ नियंत्रित होने का नाम रही नहीं ले रही है. भागलपुर से प्रयागराज स्टेशन होकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी शनिवार को महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की इतनी अधिक भीड़ थी कि आरपीएफ के पसीने छूट गए. स्लीपर तो पूरा पैक हो गया था.
ये भी पढ़ें- नेपाली लड़कियों की इंचीटेप से नाप ली और यूपी-बिहार में थी बेंचने की तैयारी, धरे गए
भीड़ इतनी कि रिजर्वेशन वाले दर्जनों यात्री ट्रेन पर चढ़ नहीं पाये. करीब 100 से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूट गई. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. इनमें 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. कुछ घायलों को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया है. इस घटना पर पीएम मोदी और सीएम योगी सहित तमाम बड़े राजनेताओं ने शोक जताया है. घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है ताकि अचानक आई भारी भीड़ को हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!