New Delhi Stampede Jharkhand Politics: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद झारखंड की राजनीति गरमा गई है. बता दें कि हादसे के बाद केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
Trending Photos
New Delhi Stampede Jharkhand Politics: महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए. इस कारण मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोग हताहत हो गए. यह वजह है कि हादसे के बाद मृतकों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है, लेकिन झारखंड में सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. हादसे के बाद से ही केंद्र सरकार पर विपक्ष हमलावर है. इसी कड़ी में झारखंड का सियासी पारा भी हाई हो गया है.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली स्टेशन की भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत, यात्रियों ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद झामुमो ने रेलवे के कार्यशैली पर सवाल उठाया है. इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि 'यह हादसा बेहद ही दुखद है दिल्ली में सरकार बनते ही यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है'. मनोज पांडे ने आगे कहा कि- 'मौत के आंकड़े भी अधिक हैं. सरकार छिपा रही है'. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली में नई सरकार बनते ही यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, इस घटना के बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए. नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री को इस्तीफा भी देना चाहिए'.
यह भी पढ़ें: Bagaha Sahil Murder Case: न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने डीएम से की मुलाकात
वहीं झारखंड कांग्रेस ने हादसे के बहाने केंद्र और यूपी सरकार पर हमला कहते हुए कहा कि 'जो पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति करती है, उन्हें सारी बदइंतज़ामी की जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए'.
यह भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर भी महाकुंभ जाने वालों का हुजूम, कहीं हो न जाए नई दिल्ली जैसा हादसा!
तो वहीं इधर राष्ट्रीय जनता दल झारखंड ने इस घटना को दुखदाई बताते हुए मृतकों के आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है लेकिन पूरे मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया. राजद नेता डॉ मनोज ने कहा कि 'व्यवस्था का परिचायक है. 144 वर्षों में जिस तरीके से कुंभ स्नान का मौका मिला और जो हादसे हो रहे हैं, सरकार की नाकामी सामने आ रही है'.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली भगदड़ मामले पर बरसे तेजस्वी यादव, बोले- डबल इंजन की सरकार लीपापोती करने...
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!