Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिले के लोगों को पिछले 3 सालों से बालू किल्लक की समस्या को झेलना पड़ रहा था, लेकिन अब लोगों को इससे निजाद मिलने वाली है. क्योंकि विभाग ने बालू के एक घाट का ऑक्शन किया है, वहां से लोग सरकारी दर पर बालू की खरीदारी कर बेधड़क उपयोग कर सकते हैं.
Trending Photos
Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिले को पिछले तीन सालों के बाद बालू किल्लत से निजात मिलने वाली है. अब यहां की योजनाओं में गति आएगी, क्योंकि विभाग ने बालू के एक घाट का ऑक्शन किया है. माझीयाओ प्रखंड से होकर कोयल नदी गुजरती है, प्रखंड के बकोईया गांव से होकर गुजरी इसी घाट का खनन विभाग ने ऑक्शन किया है. गढ़वा में लंबे अरसे के बाद बालू घाट की नीलामी होने से केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा करने में अब सहूलियत होंगी. चाहे पीएम आवास योजना हो या अबुवा आवास या फिर सड़क, भवन सहित अन्य योजना अब सभी समय पर पूरा होगा. वहीं, इससे नदियों से अवैध बालू उठाव पर भी कमी आएगी. इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड राज्य सरकार के निर्देश पर सरकारी बालू घाट शुरू हो रहा है. इससे योजनाओं को समय पर पूरा करने में काफी सहूलियत होंगी.
ये भी पढ़ें: प्रशासन की लापरवाही का खौफनाक मंजर! हाइवा का कहर, बाइक सवार महिला समेत 2 की मौत
उन्होंने आगे कहा कि बालू की किल्लत दूर होने से गाइडलाइन के हिसाब से काम होगा और जनता को आसानी से बालू उपलब्ध हो सकेगा. बालू प्राप्त करने के लिए लोग ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें, इसकी जानकारी दी जाएगी. डीएमओ के द्वारा बताया गया कि अब गढ़वा जिले में बालू की किल्लत नहीं रहेगी, क्योंकि जिले के विभिन्न बालू घाट का शुभारंभ शुरू कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब आसानी से सभी ग्रामीण जनता को जेएमडीसी के द्वारा रसीद काटकर सरकारी दर पर बालू बिक्री कर उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भोजपुर पहुंचे सीएम नीतीश, 406.56 करोड़ रुपये की 307 योजनाओं की दी सौगात
उन्होंने कहा कि बकोईया कोयल नदी के घाट से बालू उठाने के लिए कार्य संपन्न कर बालू डंपिंग करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. जो कि सरकारी मापदंड का उपयोग करते हुए संवेदक स्थानीय कोयल नदी से बालू का उठाव कर डंपिंग करेंगे. यहां से नियमानुसार लोगों को सरकारी दर पर बालू उपलब्ध कराएंगे. बताते चले कि बालू के अभाव में जरूरतमंद लोग औने-पौने दामों पर बालू की खरीदारी कर अपने उपयोग में लाते थे, लेकिन अब लोग बगैर डर के सरकारी बालू घाट से बालू की खरीदारी कर बेधड़क बालू का उपयोग कर सकते हैं.
इनपुट - आशीष प्रकाश राजा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!