Vikramshila Express Train Cancelled: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ और कई लोगों की मौत के बाद भागलपुर से आनंद विहार और आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Vikramshila Express Train Cancelled: भागलपुर: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद भागलपुर से आनंद विहार और आनंद विवार से भागलपुर जाने वाली विक्रमशीला एक्सप्रेस ट्रेन को अचानक रद्द कर दिया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली गाड़ी संख्या 12367 अप और आनंद विहार से भागलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 12368 डाउन दोनों ट्रेनें आज रद्द कर दी गई है. दोनों ओर से आने-जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने से यात्री मायूस होकर वापस घर लौट रहे हैं और उनमें आक्रोश है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर पहुंचे सीएम नीतीश, 406.56 करोड़ रुपये की 307 योजनाओं की दी सौगात
दूर दराज से आने वाले यात्री ट्रेन रद्द होने से काफी परेशान हैं. रेलवे ने भगदड़ के बाद ट्रेनों को रद्द कर एक और नई परेशानियों को खड़ा कर दिया है, जिस दिन यह ट्रेन यहां से खुलेगी कई गुना ज्यादा भीड़ उमड़ेगी. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ को मैनेज करना भी बड़ी चुनौती होगी. रेलवे बार-बार स्टेशन पर अनाउंस कर रही है कि असुविधा के लिए खेद है, लेकिन क्या सिर्फ खेद प्रकट करने से मैनेजमेंट सही हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर बड़ा हादसा, 25 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आया युवक, जिंदा जलकर मौत
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए देश के अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर लोगों का तांता लगा रहता है. इसी कड़ी में बीते दिन शनिवार के देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 16 पर प्रयागराज जाने वाले लोगों की हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. देखते ही देखते वहां भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें 10 महिलाएं, 3 बच्चे और 5 पुरुष शामिल थे. सभी मृतकों में 9 लोग सिर्फ बिहार के रहने वाले थे.
इनपुट - अश्विनी कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!