Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक से दिल्ली जाने वाले हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री की पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. इसको लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसको लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक से आज दिल्ली जाने वाले हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री की पीएम मोदी से भी मुलाकात हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा गया है. दिल्ली जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के मुताबिक, 17 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार की पीएम मोदी से मुलाकात हो सकती है. सीएम नीतीश की दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. इसको लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है.
सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई है. कुछ लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व से नाराज हैं और वह केंद्रीय नेतृत्व से इसकी शिकायत करने के लिए दिल्ली गए हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बिहार चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, इसलिए सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री बीजेपी आलाकमान से मिलने जा रहे हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत की बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली भगदड़ पर लालू यादव ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा, कुंभ पर बिगड़े बोल
सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ हसनैन ने कहा कि नीतीश कुमार अपना संशय दूर करने गए हैं. उन्हें डर है कि उन्हें बिहार का एकनाथ शिंदे न बना दिया जाए. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने इस प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को बीजेपी राजनीतिक योजना के तहत मानसिक रूप से अयोग्य घोषित करने की फिराक में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ना चाहती और यह दौरा इसी रणनीति का हिस्सा हो सकता है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का दिल्ली जाना विकास योजनाओं को लेकर एक सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर बिहार की योजनाओं पर चर्चा करेंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!