New Delhi Stampede: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई, जिसमें बिहार के समस्तीपुर जिले के एक ही परिवार के 3 लोग शामिल थे, जो प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे. परिवार के तीनों सदस्य की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
Trending Photos
New Delhi Stampede: समस्तीपुर: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में कुल 18 लोगों की मौत हो गई हैं. मरने वालों में समस्तीपुर जिले के एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं. इस खबर की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में जहां कोहराम मचा है. वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मरने वालों में ताजपुर प्रखंड के श्रीचंद्रपुर कोठिया वार्ड 7 के विजय साह उनकी पत्नी कृष्णा देवी और नतिनी सुरुचि कुमारी शामिल हैं. इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन का बताना है कि 7 फरवरी को मृतक विजय साह अपनी पत्नी कृष्णा देवी के साथ दिल्ली में रह रहे अपने बेटे के पास गए थे, वहां से वो अपने बेटे नतिनी और पत्नी के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. वो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, वहां हुई भगदड़ में उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर बड़ा हादसा, 25 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आया युवक, जिंदा जलकर मौत
पीड़ित परिवार का कहना है कि इस हादसे के लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार है. रेल प्रशासन की तरफ से पूरी तरह लापरवाही बरती गई है. जिस कारण स्टेशन पर भगदड़ मची है. इधर हादसे की खबर मिलने के बाद स्थानीय राजद विधायक रणविजय साहू पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. विधायक रणविजय साहू ने इस घटना को लेकर केंद्र सरकार और रेल प्रशासन को जिम्मेदार बताया है.
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद विक्रमशीला एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
उनका कहना है कि कुंभ स्नान को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों-लाखों लोगों की संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं, लेकिन किसी भी स्टेशन पर समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. जिसका नतीजा है कि लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं. उन्होंने रेल प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के साथ बिहार के मुख्यमंत्री से भी मृतक के आश्रित को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
इनपुट - संजीव नैपुरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!