दिल्ली भगदड़ पर गरमाई सियासत, BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू यादव को घेरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2648919

दिल्ली भगदड़ पर गरमाई सियासत, BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू यादव को घेरा

Dilip Jaiswal on New Delhi Railway Station stampede: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिल्ली रेल हादसे को दुखद बताते हुए साजिश की आशंका जताई और कहा कि जांच के बाद सच सामने आएगा.

Dilip Jaiswal attacks Lalu Yadav over his comment on Delhi stampede

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुए रेल हादसे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही या साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता. दिलीप जायसवाल ने कहा, "कुछ ऐसे चेहरे सामने आए हैं जो संदेह पैदा करते हैं कि घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है." उन्होंने जांच रिपोर्ट का इंतजार करने की अपील करते हुए कहा कि सच्चाई सामने आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हादसे के पीछे क्या कारण थे.

दिलीप जायसवाल का पलटवार
दिल्ली रेल हादसे को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने केंद्र सरकार को घेरा था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू यादव कभी-कभी जरूरत से ज्यादा बोल जाते हैं. उन्होंने कहा, "उम्र का तकाजा है, उन्हें खुद नहीं पता होता कि वे क्या कह रहे हैं." दिलीप जायसवाल ने लालू यादव की बयानबाजी को गैर-जरूरी बताते हुए कहा कि हादसे की जांच जारी है और राजनीतिक टिप्पणियों से बचना चाहिए.

'कुंभ पर बयान देना आस्था पर चोट'
लालू यादव द्वारा कुंभ मेले को लेकर दिए गए बयान पर दिलीप जायसवाल ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कुंभ या किसी भी धार्मिक आयोजन का अपना आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व होता है, जिसे नकारना आस्था पर चोट पहुंचाने जैसा है. दिलीप जायसवाल ने कहा, "सनातन धर्म सहित हर धर्म में धार्मिक आयोजन का महत्व होता है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि कुंभ को महत्वहीन बताना न केवल समाज में आस्था को ठेस पहुंचाता है, बल्कि इससे धार्मिक भावनाएं भी आहत होती हैं.

रेल हादसे पर राजनीति तेज
दिलीप जायसवाल ने कहा कि रेल हादसे की जांच पूरी होने से पहले ही विपक्षी दलों द्वारा इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना निंदनीय है. उन्होंने विपक्ष पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि "इस दुखद घटना को राजनीति का विषय न बनाया जाए." दिलीप जायसवाल ने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव, सीएम नीतीश ने की कई दूरदर्शी पहल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news