दिल्ली पुलिस के 78वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने असाधारण बहादुरी दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को पदक देकर सम्मानित किया.
Trending Photos
नई दिल्ली में आयोजित दिल्ली पुलिस के 78वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने असाधारण बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को पदक देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के साहसिक कार्यों और समर्पण को सराहा गया. मंत्री ने कहा, "दिल्ली पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी है, बल्कि नागरिक सुरक्षा के लिए भी पूरी निष्ठा से काम करती है."
जी-20 सम्मेलन में निभाई अहम भूमिका
गृह राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन में दिल्ली पुलिस की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बनाए रखने में दिल्ली पुलिस का योगदान महत्वपूर्ण रहा. जी-20 सम्मेलन के दौरान पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा, जिससे भारत को वैश्विक मंच पर प्रशंसा मिली.
कोविड-19 महामारी में निभाई अनुकरणीय भूमिका
गृह राज्य मंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस की भूमिका को भी याद किया. उन्होंने कहा, "महामारी के कठिन समय में पुलिस बल ने न केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखा, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए भी आगे आई. उनकी सेवा और मानवता के प्रति समर्पण सराहनीय रहा." दिल्ली पुलिस ने आपातकालीन सेवाएं, भोजन वितरण और कोविड गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कर नागरिकों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई.
महिला सुरक्षा और साइबर अपराध पर विशेष फोकस
दिल्ली पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा और साइबर अपराध के खिलाफ की गई पहल को भी कार्यक्रम में विशेष रूप से सराहा गया. मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "दिल्ली पुलिस ने तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करते हुए महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है. साइबर अपराधों से निपटने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो निरंतर अपराधियों पर नजर रख रही हैं."
यह भी पढ़ें- बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव, सीएम नीतीश ने की कई दूरदर्शी पहल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!