Bihar Politics: दिल्ली से एक बार फिर बैरंग लौटे CM नीतीश, नहीं हुई मोदी-शाह से मुलाकात, गरम हो गई सियासत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2649419

Bihar Politics: दिल्ली से एक बार फिर बैरंग लौटे CM नीतीश, नहीं हुई मोदी-शाह से मुलाकात, गरम हो गई सियासत

Bihar Politics: सीएम के अचानक दिल्ली दौरे से यह चर्चा होने लगी थी कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री से उनकी बात होगी, लेकिन प्रधानमंत्री की व्यस्तता के कारण यह मुलाकात इस बार टल गई है.

सीएम नीतीश कुमार

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से वापस पटना लौट आए हैं. यह दूसरी बार है जब नीतीश कुमार दिल्ली गए और वहां उन्होंने बीजेपी के किसी नेता से मुलाकात नहीं की, जबकि इससे पहले जानकारी मिल रही थी कि दिल्ली में मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हो सकती है. खुद दिल्ली जेडीयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश की पीएम मोदी से मुलाकात की संभावना जताई थी. लेकिन अचानक से पूरे कार्यक्रम में बदलाव हो गया. अब मुख्यमंत्री बैरंग वापस लौट चुके हैं. इससे सियासी पारा चढ़ गया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री अपने PSO ( पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) विक्रम परवीर की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे. अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुख्यमंत्री अपने दिल्ली दौरे पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं. जेडीयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने इस पर मुहर भी लगाई थी. उन्होंने कहा था कि सोमवार (17 फरवरी) को सीएम नीतीश और पीएम मोदी की मुलाकात होगी, लेकिन अब दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बदल गया है और वह पीएम मोदी से मिले बिना ही बिहार रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस, राहुल गांधी के बाद खरगे का दौरा फाइनल

नीतीश कुमार के लौटते ही खबरिया लोगों को मसाला मिल गया है. अब कई दिनो तक सिर्फ इस बात की चर्चा होगी कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात क्यों नहीं की. कई पत्रकार तो इस बात पर ही सरकार गिरा देंगे, तो वहीं कई लोग सहमे-सहमे भी दिखाई देंगे. बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री 29 दिसंबर 2024 को दिल्ली गए थे तो उस समय भी बीजेपी नेताओं से मुलाकात नहीं हो सकी थी. उस मुख्यमंत्री ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिजनों से मुलाकात की थी और अपना रूटीन चेकअप कराकर वापस आ गए थे. उस समय भी कई लोगों ने एनडीए टूटने की बातें कही थीं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news