Bihar News: लड़की की विदाई के लिए बना रहे थे मिठाई, सिलेंडर से लीक हुई गैस और फिर 7 लोग...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2594457

Bihar News: लड़की की विदाई के लिए बना रहे थे मिठाई, सिलेंडर से लीक हुई गैस और फिर 7 लोग...

Bihar News: बिहार के छपरा में लड़की की विदाई के लिए मिठाई बनाने के दौरान सिलेंडर लीक होने से 7 लोग झुलस गए. सभी का फिलहाल इलाज चल रहा है.

छपरा में 7 लोग झुलसे

छपरा: बिहार के छपरा में नगरा प्रखंड क्षेत्र के अफौर गांव में गुरुवार की अहले सुबह गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी आग में सात लोग झुलस गए. घायलों में 6 महिला और एक पुरुष शामिल है. वहीं आग लगने की घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागरा में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ द्वेषचंद्र ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया. घटना स्थल से मिली जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति के घर पर मिठाई बन रहा था. जहां गैस लीकेज करने लगा. देखते देखते ही आग की लपटें तेजी से फैलने लगा.

आग इतनी तेजी से फैला की आस पास मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर इस पर काबू पा लिया. घायलों में एक ही घर के सात लोग शामिल हैं. जिसमें विश्वरंजन राय की 36 वर्षीय पत्नी पूजा देवी,तथा दस वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी ,सुभाष राय की पत्नी 35 वर्षीय सीमा देवी ,राजेश राय की पत्नी अमरावती देवी ,संतोष राय की 13 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी सहित अन्य घायल है. वहीं इस संबंध में नागरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि जानकारी मिली है जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी के बाद राजद सांसद ने भी कहा- लोकसभा चुनाव तक ही था INDIA गठबंधन

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य गैस के चूल्हे के पास ही बैठे हुए थे. तभी अचानक हुए इस हादसे में सभी लोग झुलस गए. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर में लड़की की विदाई और खिचड़ी पर्व को लेकर मिठाई बनाई जा रही थी. ठंड का मौसम होने के कारण परिवार के सभी लोग चूल्हे के पास ही बैठे थे. इसी दौरान अचानक से गैस लीक होने लगा और आग लग गई.

इनपुट- राकेश सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news