Lok Sabha Election Result 2024: चिराग ने कहा- सभी पांच सीटें जीतने से बढ़ा हमारा मनोबल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2279588

Lok Sabha Election Result 2024: चिराग ने कहा- सभी पांच सीटें जीतने से बढ़ा हमारा मनोबल

Bihar News: चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने पूरी तरह से विश्वास किया है. मेरे लिए डबल खुशी की बात है. सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट हम फिर से बनाने जा रहे हैं. हमारी पार्टी के पांच में से पांच सीटें जीतना हमारे मनोबल को बढ़ाता है.

Lok Sabha Election Result 2024: चिराग ने कहा- सभी पांच सीटें जीतने से बढ़ा हमारा मनोबल

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. अब तक सामने आए रुझानों में एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. एनडीए ने बहुमत 272 का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि इंडिया गठबंधन भी 230 से ज्यादा सीटों पर आगे है. इस बीच चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को रुझानों में बंपर फायदा हुआ है. इस चुनाव में चिराग पासवान ने जमुई लोकसभा सीट छोड़कर हाजीपुर से चुनाव लड़ा है. वह इस सीट पर जीत के करीब हैं.

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने पूरी तरह से विश्वास किया है. मेरे लिए डबल खुशी की बात है. सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट हम फिर से बनाने जा रहे हैं. हमारी पार्टी के पांच में से पांच सीटें जीतना हमारे मनोबल को बढ़ाता है. इसका श्रेय हमारे गठबंधन में शामिल हर एक पार्टी के कार्यकर्ता को जाता है. जीत का श्रेय गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.

इससे पहले चिराग पासवान ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, फिर एक बार मोदी सरकार! पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मजबूती के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. देश को पुनः तीसरी बार एक मजबूत और सशक्त सरकार मिलने जा रही है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़िए- Bihar Lok Sabha Election Result 2024: क्या वादों की गारंटी में ध्वस्त हुआ 400 पार, भाजपा के खटाखट की रफ्तार जानें क्यों थमी?

 

Trending news