'रंगदारी नहीं दोगे, तो गोली खाओ', बंगाल की जेल से रची गई वैशाली में शूटआउट की कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2473340

'रंगदारी नहीं दोगे, तो गोली खाओ', बंगाल की जेल से रची गई वैशाली में शूटआउट की कहानी

Vaishali News: वैशाली जिले में एक जीम सेंटर पर कुछ अपराधियों ने घुसकर सारेआम गोलीबारी की वारदात को अंजा दिया था. अब इस घटना में सूत्रों के हवालों से जानकारी सामने आ रही है कि बंगाल के दमदम जेल में बंद कुख्यात अपराधी निरंतक खुलेआम रंगदारी मांग रहा है, नहीं देने ने गोलीबारी करवा रहा है.

वैशाली में गोलीबारी

Vaishali: बिहार के वैशाली जिले में एक शूटआउट की घटना को अंजाम दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस शूटआउट को बंगाल की जेल में बंद कुख्यात अपराधी निरंतर ने रची. बंगाल के दमदम जेल में बंद निरंतक पर आरोप लग रहा है. हालांकि, एक वॉट्सअप मैसेज भी सामने आया है, जिसमें जेल से रंगदारी मांगने की तरफ से इशारा कर रहा है. चलिए पूरा मामला जानने की कोशिश करते हैं.

सूत्र के अनुसार, बंगाल की जेल के अंदर से वर्चुअल नंबर के सहारे बिहार के वैशाली में शूटआउट की कहानी रची गई थी. वैशाली जिले में आधे दर्जन कारोबारी से रंगदारी मांगी गई. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने सरेआम दिनदहाड़े उन पर गोलियां बरसाईं. सूत्र बताते हैं कि सभी घटना के पीछे सिर्फ एक नाम निरंतर है. उसके खिलाफ धमकी, रंगदारी, मैसेज कॉल नहीं देने पर हाजीपुर के व्यवसायी, होटल संचालक, दवा व्यवसायी, जमीन कॉरपोरेटर और सीमेंट गिट्टी और बालू करोबारी गोलीबारी के आधे दर्जन मामले दर्ज हैं.

वैशाली पुलिस एक तरफ बता रही है कि निरंतक के ऊपर लूट, हत्या, फिरौती जैसे कई सारे जघन्य मामले दर्ज हैं. जिसको लेकर बंगाल के दमदम जेल में वर्तमान में निरंतर सिंह बंद है, लेकिन उसके नाम से खुलेआम हाजीपुर के शहर में व्यवसाय को धमकाया जा रहा. रंगदारी मांगी जा रही है. अगर रंगदारी नहीं दी जाती है तो अपराधी आते हैं और गोलीबारी करके चले जाते हैं.

यह भी पढ़ें:पवन सिंह आखिर किससे मांग रहे 'मेहरी के सुख नाही देबू'? जानिए

ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र स्थित टाइटन जिम का है. जिम के संचालक शुभम से 15 लख रुपए रंगदारी मांगी गई, नहीं देने पर जिम के अंदर घुसकर सरेआम फायरिंग की गई. उसके बाद मोबाइल पर वर्चुअल नंबर से मैसेज करके 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई. नहीं दिया तो अंजाम बुरा होने की धमकी दी गई. कुछ दिन पहले हथसारगंज स्थित रीता पैलेस कारोबारी ऋषभ कुमार से रंगदारी मांगी गई, नहीं देने पर सरेआम उसे पर अपराधियों ने गोलीबारी की.

रिपोर्ट: रवि मिश्रा

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव और कनिष्का के बीच आ गया 'साड़ी के प्लेट', सॉन्ग बवाल है!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news