कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश सिंह ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में बिहार में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है. अखिलेश सिंह ने चंपारण के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि यह महात्मा गांधी के आंदोलन की धरती है और कांग्रेस को इस क्षेत्र पर गर्व है. जब उनसे यह सवाल किया गया कि कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि कांग्रेस का ध्यान बिहार के विकास पर है और आने वाले चुनाव में पार्टी पूरी ताकत से अपनी भूमिका निभाएगी. इस बातचीत में अखिलेश सिंह ने बिहार के विकास को लेकर सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए.