सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आस्था त्रिपाठी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के मशहूर गाने 'आहो राजा' पर हॉट डांस करती नजर आ रही हैं. आस्था के खूबसूरत लुक और सेंसुअल डांस मूव्स के साथ उनकी एक्सप्रेशन सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद आकर्षित कर रहे हैं. वीडियो ने इंस्टाग्राम पर जमकर सुर्खियां बटोरी हैं, और फैंस लगातार इसे शेयर कर रहे हैं. उनकी सोशल मीडिया पर यह वीडियो ट्रेंड हो रही है और यूजर्स उनके हॉट अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.