भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी का एक नया रील वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में नीलम ने पंजाबी गायक अखिल के गाने 'सुपने' पर लिप-सिंक किया है. खासतौर पर गाने की पंक्ति 'किवे मैं तैनू दस्सा यारा दिल दियां गल्लां मैं डर दा हां सोच कित्थे रह न जावा कल्ला मैं' पर उनके एक्सप्रेशंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. नीलम गिरी के इस वीडियो को खूब व्यूज मिल रहे हैं और फैंस उनके इस क्यूट अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और नीलम गिरी के फैशन और एक्टिंग स्टाइल ने इसे और खास बना दिया है.