पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 43 नई बसें गुरुवार से पटना से विभिन्न जिलों, प्रमुख पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों के लिए चलेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह बस सेवा यात्रियों को बेहतर और सुलभ यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए शुरू की गई है. इस अवसर पर परिवहन सचिव संजय अग्रवाल, बिहार के परिवहन आयुक्त नवीन कुमार और निगम के प्रशासक अतुल प्रसाद वर्मा भी मौजूद रहेंगे. जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने बताया कि अधिकारियों ने इन बसों का जायजा लिया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया.