Araria News: अररिया जिले के नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के खैरा पंचायत में एक सड़क को ग्रामीणों द्वारा हाथ से उखाड़ने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि सड़क की गुणवत्ता ठीक नही है, जिसके कारण महज 10 दिन में ही सड़क पापड़ की तरह उखड़ने लगी है. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा खैरा पंचायत में लगभग 3 किलोमीटर की सड़क का निर्माण करीब 3.5 करोड़ की लागत से करवाया जा रहा है. सड़क का कालीकरण हुए अभी 10 दिन भी नही हुए हैं और सड़क उखड़ने लगी है. सड़क पर जगह-जगह घास उग आए हैं, जो सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग को दिखाता है. देखें वीडियो.