बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर मंत्री जयंत राज ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं और गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिसको देखकर तेजस्वी यादव नकल कर रहे हैं. मंत्री जयंत राज ने बताया कि महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री रोजगार योजना और महिला उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक की सहायता दी जा रही है. मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री की योजनाओं ने गरीब परिवारों को सशक्त किया है. 2025 में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव के आरोपों को खारिज करते हुए मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव जब साथ थे तो तारीफ करते थे, अब अलग होकर आलोचना कर रहे हैं.