पटना के पाटलिपुत्र कॉलेज में प्रशासनिक अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन पर बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि छात्र अपनी शिकायत लेकर उनसे मिल सकते हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. पटना यूनिवर्सिटी में भी समस्याओं का समाधान राज्यपाल और सरकार के हस्तक्षेप से किया गया है. शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामलों पर मंत्री ने कहा कि असाध्य रोग और दूरी के आधार पर आवेदन प्राप्त हुए हैं. बाकी ट्रांसफर साक्षमता परीक्षा के बाद किए जाएंगे. NDA नेतृत्व पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही गठबंधन का नेतृत्व करेंगे. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही प्रगति यात्रा पर निकलेंगे.