पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप सिंह जायसवाल ने पटना साहिब का दौरा किया और तख्त श्री हरिमंदिर में गुरु गोविंद सिंह महाराज के दर्शन किए. उन्होंने गुरु घर में जाकर मत्था टेकते हुए राज्य की तरक्की और देश में शांति की कामना की. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक की ओर से उन्हें सरोपा भेंट किया गया. मंत्री जायसवाल ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्म स्थल पर आकर और उनके दर्शन कर जीवन धन्य हो गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि गुरु के बताए मार्ग और उनकी जीवन लीला से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. गुरुद्वारा जमीन पर अवैध कब्जे के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जमीन के कागजात देखने के बाद अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी.