पटना: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के कारण गरीबों की लगातार मौत हो रही है. तेजस्वी ने कहा, "स्टेशन से लेकर घाट तक मौतें हो रही हैं और सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं." उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और सरकार सिर्फ पीआर में व्यस्त है. यादव ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा देने की मांग की. बिहार सरकार की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए और कहा कि वीवीआईपी टेंट के इंतजाम तो हो जाते हैं, लेकिन आम जनता के लिए सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए जाते.