डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पास कई निमंत्रण आते रहते हैं. हमारे पास बहुत काम है. तेजस्वी ने ये बातें सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहीं. दरअसल, तेजस्वी यादव से मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या वह बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में जाएंगे? इसके जवाब में कहा कि हम खुद व्यस्त हैं. हम प्रदेश की जनता के काम में और प्रदेश को आगे ले जाने में लगे हैं. सभी विकास कार्यों में लगे हैं. न जाने कितने निमंत्रण हमारे पास आते रहते हैं. इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारा एकमात्र लक्ष्य जनता की भलाई है. वहीं हम अपना समय देते हैं. तेजस्वी यादव ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग दंगे, लड़ाई-झगड़े, समाज में मतभेद पैदा करते हैं, उन सभी को सबक सिखाएंगे. हनुमान जी की गदा कर्नाटक तक सीमित नहीं रहेगी.