किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के कटहलबाड़ी गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की रहस्यमय बीमारी से मौत के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. 27 अक्टूबर से अब तक तीन बच्चों—रिफत प्रवीण, उजमा प्रवीण और मुहम्मद नफीस आलम की मौत हो चुकी है, जबकि एक बच्ची फाइमा की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. सभी बच्चों में बुखार, उल्टी, पेट दर्द, और दस्त जैसे लक्षण देखे गए थे. जिला प्रशासन ने गांव में मेडिकल कैंप लगाकर सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया है और नमूने जांच के लिए पटना भेजे गए हैं. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र प्रसाद ने लोगों से सतर्क रहने और तुरंत उपचार के लिए संपर्क करने की सलाह दी है.