Bihar Interesting Facts: बिहार में इस स्थान पर लोग पहनते हैं मखाना की माला, विदेशियों को भी है खूब पंसद
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jan 10, 2025
मखाना
बिहार में अन्य राज्य के तुलना में सबसे ज्यादा मखाना का उत्पादन होता है.
मखाना निर्याता
बिहार में सबसे ज्यादा मखाना की खेती होने के साथ यहां के उत्पादन का 80 से 90 फीसदी हिस्सा देश समेत विदेशों तक एक्सपोर्ट होता है.
मखाना उत्पादन
राज्य के मिथिला क्षेत्र में सबसे ज्यादा मखाना का उत्पादन और निर्यात होता है.
सुपरफूड
मखाना एक सुपरफूड है, जिसका सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.
विदेशी मार्केट
देश और विदेशी मार्केट में मखाना की डिमांड काफी ज्यादा है.
मिथिला मखाना
बिहार के मिथिला मखाना को साल 2021 के दिसंबर में जीआई टैग प्राप्त हुआ था.
मिथिलांचल क्षेत्र
बिहार के मिथिला क्षेत्र में खासकर मखाना की खेती की जाती है. जिसमें- दरभंगा, मधुबनी, कटिहार, सीतामढ़ी, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं.
उत्तरी बिहार
बता दें कि संपूर्ण राज्य में मखाना की खेती नहीं होती हैं, इसका उत्पादन खासकर उत्तरी बिहार में किया जाता है. जहां की ये महत्वपूर्ण फसल है.
मखाना माला
मखाना बिहार की पहचान है, जिससे बने माला का इस्तेमाल अतिथियों के स्वागत के लिए किया जाता है.