Bihar Interesting Facts: नालंदा विश्वविद्यालय को जलाने वाले बख्तियार खिलजी की कैसे हुई थी मौत?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jan 15, 2025

आवासीय विश्वविद्यालय

दुनिया का पहला आवासीय विश्वविद्यालय बिहार में था.

विदेशी छात्र

जिसका नाम नालंदा विश्वविद्यालय था, यहां पर विदेशों से छात्र पढ़ने के लिए आते थे.

नालंदा विश्वविद्यालय

क्या आपको नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में ये बातें पता हैं. जिनकी चर्चा शायद ही होती है.

गुप्त वंश

नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना गुप्त वंश के राजा कुमारगुप्त ने की थी.

लाइब्रेरी

नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी थी और इसमें 3 लाख से अधिक किताबें रखी हुई थी.

नष्ट

हालांकि, नालंदा विश्वविद्यालय को बख्तियार खिलजी ने आग लगाकर नष्ट कर दिया था.

बख्तियार खिलजी

मगर क्या आपको पता हैं बख्तियार खिलजी की मौत कैसे हुई थी, अगर नहीं पता तो चलिए आगे जानते हैं.

खिलजी मौत

बख्तियार खिलजी की मौत रात में सोते वक्त हुई थी.

कमांडर

बख्तियार खिलजी के एक कमांडर ने ही उसकी सोते वक्त हत्या कर दी थी.

कब्र

बंगाल के पश्चिमी दिनाजपुर में बख्तियार खिलजी की कब्र आज भी है, जहां उसे दफनाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story