रातों-रात बढ़ गए सोना के भाव

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 22, 2024

सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. शुक्रवार (22 नवंबर) को गोल्ड-सिल्वर के भाव में फिर बढ़े हैं.

अभी तक सोना का भाव लगातार गिर रहा था, लेकिन अब एक झटके में आसमान पर पहुंच गया.

नई दरों के बाद सोने के दाम 78,000 के पार और चांदी के रेट 92,000 करीब पहुंच गए है.

सर्राफा बाजार के मुताबिक, आज (22 नवंबर) 22 कैरेट सोने के दाम 72, 400 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.

वहीं आज 24 कैरेट में 10 ग्राम सोना 78,970 रुपये में बिक रहा है.

अगर चांदी की बात करें तो 1 किलो चांदी का भाव 92,000 रुपए चल रहा है.

इस रेट में कोई टैक्स और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. गहने लेते वक्त यह अलग से देना पड़ेगा.

बता दें कि सोने की शुद्धता पहचानने के लिए ISO द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं.

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है.

VIEW ALL

Read Next Story