Kumbh Mela 2025: दरभंगा से प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइम और रूट
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jan 12, 2025
महाकुंभ
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए देश-विदेश से करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं.
प्रयागराज महाकुंभ
बिहार से भी हजारों की संख्या में लोग प्रयागराज में 13 जनवरी से आरंभ हो रहे महाकुंभ का हिस्सा बनने और शाही स्नान करने के लिए जा रहे हैं, जिसका समापन 45 दिन बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा.
दरभंगा से प्रयागराज
चलिए हम आपको महाकुंभ के लिए दरभंगा से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताते हैं. पूरा जानने के लिए आखिरी स्लाइड तक जरूर से बने रहें.
स्पेशल ट्रेन संचालन
भारतीय रेलवे ने दरभंगा से महाकुंभ प्रयागराज में जाने के लिए दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है.
दरभंगा से झूसी
गाड़ी संख्या 05295/05296 दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दरभंगा से झूसी के बीच संचालित होगी.
स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05295 दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी, 15, 22 फरवरी और 1 मार्च को दरभंगा से 9 बजे खुलेगी और अगले दिन 10 बजे अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए झूसी पहुंचेगी.
दरभंगा-झूसी-दरभंगा ट्रेन
वापसी में गाड़ी संख्या 05296 दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, 26 जनवरी, 16, 23 फरवरी और 2 मार्च को झूसी से 12:10 में खुलेगी और अगले दिन 2:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
स्लीपर-जनरल कोच
दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में 7 स्लीपर कोच और 7 जनरल कोच होंगे.
कुंभ स्पेशल ट्रेन
इस ट्रेन के अलावा एक और कुंभ स्पेशल ट्रेन जो दरभंगा होते हुए जाएगी, वो गाड़ी संख्या 05285/05286 जयनगर-झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन है.
जयनगर-झूसी-जयनगर
गाड़ी संख्या 05285 जयनगर-झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 10, 24, 31 जनवरी और 28 फरवरी को जयनगर से 23:50 बजे खुलेगी और अगले दिन 1 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
दरभंगा से प्रयागराज
इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के अलावा भी दरभंगा से कई ट्रेनें प्रयागराज तक जाती है, जिसमें 2 ट्रेनें साप्ताहिक तौर पर दरभंगा से प्रयागराज मार्ग पर संचालित होती हैं.