Interesting Facts: पुरुष स्त्रियों के प्रति क्यों होते हैं आकर्षित?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 22, 2024

आकर्षित

पुरुष स्त्री के प्रति जल्द ही आकर्षित हो जाते हैं, वो स्त्री के प्रति मोहित होने को विवश हो जाते हैं.

पत्नी रूपी स्त्री

अक्सर ये देखा गया है कि महिलाएं अपना ज्यादा समय सजने, संवरने में लगाती हैं. जबकि पुरुष खुद को काबिल बनाने, एक मुकाम तक पहुंचाने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है. ताकि उनके जीवन में एक पत्नी रूपी स्त्री आए.

आकर्षण का सिद्धांत

पुरुष स्त्रियों के प्रति आकर्षित होते हैं, इसे आकर्षण का सिद्धांत कहा जाता है. पुरुष के अंदर के हार्मोन (टेस्टोस्टेरॉन) उन्हें महिलाओं के प्रति आकर्षित होने के लिए विवश कर देता है.

मोहजाल

अपने से विपरीत लिंग पर मोहित होना एक ऐसा मोहजाल है, जिससे आज तक कोई बच नहीं पाया है. ईश्वर ने लिंग का निर्माण इस तरह से किया है कि वो अपने से विपरीत लिंग पर मोहित हो जाते हैं.

मानसिक रचना

पुरुष की शारीरिक और मानसिक रचना इस तरह से की गई है कि उनके लिए इससे निकल पाना आसान नहीं होता है. यही वजह है कि बहुत लोग इसका गलत फायदा भी उठा लेते हैं.

असर

जिस पुरुष के जीवन से किसी भी रूप में स्त्री निकल जाती है, उनका जीवन बिखर जाता है. उनके शारीरिक, व्यवहारिक और मानसिक रूपों पर इसका असर दिखाई देने लगता है.

शारीरिक बनावट

पुरुष स्त्री के कई कारणों से आकर्षित होते हैं, जैसे- शारीरिक बनावट, ऊंचाई, वजन, रंग, त्वचा और बाल.

चरित्र

पुरुष स्त्री के व्यक्तित्व, उसके चरित्र, समझदारी, विचारधारा, व्यवहार, भाषा और शैली से आकर्षित होते हैं.

किसपेप्टिन हार्मोन

बता दें कि मानव मस्तिष्क में पाया जाने वाला किसपेप्टिन नामक हार्मोन, विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण पैदा करता है.

ज्ञान

पुरुष स्त्रियों के ज्ञान को देख भी आकर्षित होते हैं. वे एक-दूसरे के बातचीत, सोच, विचार और दृष्टिकोण से आकर्षित होते हैं.

सामाजिक स्थान

पुरुष स्त्रियों पर उनके सामाजिक स्थान, सामाजिक आधार आदि के कारण भी आकर्षित होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story