Bihar News: बेतिया में देर रात दो युवकों पर चाकू से हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल, जांच करने पहुंचे एसपी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2530795

Bihar News: बेतिया में देर रात दो युवकों पर चाकू से हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल, जांच करने पहुंचे एसपी

Bettiah News: बेतिया में बीती रात यानि रविवार (24 नवंबर) को बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक युवक मौत की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक मौत और जिंदगी से जंग लड़ रहा है.  

Bihar News: बेतिया में देर रात दो युवकों पर चाकू से हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल, जांच करने पहुंचे एसपी

बेतिया: Bettiah News: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर मौत की नींद सुला दी है तो वहीं एक की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रहीं है. यह घटना देर रात की बताई जा रही है. अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों को चाकू मार दिया है. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको राजधानी पटना रेफर कर दिया गया है.  

घटना चनपटिया के पुरैना माई स्थान की है. ये दोनों युवक चचेरे भाई बताए जा रहें है. सुजीत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है तो वहीं शाहिल जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मृतक दिल्ली में मजदूरी करता था तो वहीं घायल युवक बस स्टैंड पर वसूली करता था. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना देर रात्रि की है. दोनों युवक बेतिया से घर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- क्या बिहार में भी आने वाली है लाडली बहन और मईयां सम्मान जैसी योजना? नीतीश सरकार दे सकती है महिलाओं को गुड न्यूज

हत्या मामले की जांच करने पहुंचे एसपी
बेतिया से खबर है जहां दो युवकों पर हुए चाकू से हमला मामले में एसपी शौर्य सुमन ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की है. एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. FSL की टीम जांच कर रही है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

बता दें कि कल रविवार 24 नवंबर की देर रात्रि अपराधियों ने दो चचेरे भाइयों पर चाकू से हमला किया था. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है और जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. एसपी ने बताया है कि घायल युवक की तरफ से आवेदन दिया गया है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है. अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. 

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news