बदमाशों ने पूरा चंपारण हिला दिया! मूंगफली बेचने वालों के बच्चों से किसी को क्या दुश्मनी हो सकती है?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2530891

बदमाशों ने पूरा चंपारण हिला दिया! मूंगफली बेचने वालों के बच्चों से किसी को क्या दुश्मनी हो सकती है?

Chanpatia Crime: पश्चिमी चंपारण में बदमाश एक बार फिर सिर उठाते दिख रहे हैं. कुछ वैसी ही वारदात हो रही हैं, जिससे 90 का दशक याद आने लगा है. पुलिस को चाहिए कि ऐसे अपराधियों पर बिना देर किए कार्रवाई करे, ताकि पिछले कुछ साल से जो अमन चैन कायम हुआ है, वो बना रह सके. 

चनपटिया में पुरैना माई स्थान के पास बदमाशों ने दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम

Bihar Crime: बिहार में बदमाश बेखौफ़ हो चुके हैं. बेतिया की यह घटना 90 के दशक की याद दिला रही है. कभी मिनी चंबल के नाम से बदनाम चंपारण की धरती पर आज की तारीख में बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि कानून व्यवस्था और पुलिस की परवाह किए बगैर सरेआम सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे रहे हैं. रविवार देर रात चनपटिया थानाक्षेत्र के पुरैना माई स्थान के पास बदमाशों ने मूंगफली बेचकर गुजारा करने वाले परिवारों के दो लड़कों को चाकुओं से गोदकर मारने की कोशिश की. एक की तो मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा भाई अस्पताल में मौत से मुकाबला कर रहा है. मृत युवक का नाम सुजीत कुमार (20 साल) बताया जा रहा है.

READ ALSO: बेतिया में देर रात दो युवकों पर चाकू से हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

घायल युवक साहिल की उम्र 22 साल है. रविवार देर शाम सुजीत और साहिल बेतिया से घर जा रहे थे. इस बीच घात लगाए बदमाशों ने दोनों पर हमला कर दिया. इसमें एक की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि सुजीत दिल्ली में जींस फैक्ट्री में मजदूरी करता था तो साहिल बेतिया बस स्टैंड में इंचार्जी का काम करता है. कल देर रात्रि दोनों भाइयों को गांव वालों ने सड़क किनारे खून से लथपथ देखा तो पुलिस को खबर दी. पुलिस छानबीन में जुट गई है. 

मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को पुलिस कप्तान शौर्य सुमन भी वहां पहुंच गए. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. FSL की टीम से मदद ली जा रही है और बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. दोनों युवकों के पिता मूंगफली बेचने का काम करते हैं. 

READ ALSO: क्या बिहार में भी आने वाली है लाडली बहन और मईयां सम्मान जैसी योजना?

घटना को लेकर पुलिस की रात्रि गश्ती दल पर सवाल उठते हैं. इस घटना के बाद रात में आवागमन करने वालों में खौफ पैदा हो गया है. बहरहाल, बेतिया पुलिस अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है.

धनंजय द्विवेदी की रिपोर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news