बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी शिकारिया इस साल छठ व्रत कर रही हैं. नगर निगम की बड़ी जिम्मेदारियों के साथ छठ व्रत कर रही हैं. नगर निगम के 62 छठ घाटों का निरीक्षण करना साफ सफाई कराना, फिर समय निकालकर छठ व्रत करना मेयर के लिए बड़ी चुनौती है.
बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी शिकारिया इस साल छठ व्रत कर रही हैं. नगर निगम की बड़ी जिम्मेदारियों के साथ इस साल से छठ व्रत कर रही हैं.
नगर निगम के 62 छठ घाटों का निरीक्षण करना साफ सफाई कराना, फिर समय निकालकर छठ व्रत करना मेयर के लिए बड़ी चुनौती है. मेयर गरिमा देवी सिकारिया को शहर के लोग आयरन लेडी कहते हैं.
मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि यह महापर्व छठ प्रकृति का पर्व है, जंहा हम उगते सूर्य के साथ अस्त होते हुए सूर्य को पूजा करते है. तमाम कंद मूल फल सुपली दौरा का पूजा करते है यह समाजिक सौहार्द का पर्व है.
गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मैं लगातार सभी छठ घाटों का निरीक्षण भी कर रही हूं, ताकि किसी भी छठ घाट पर छठव्रतियों को कोई दिक्कत न हो समय निकाल कर अपनी पूजा पर भी ध्यान दे रही हूं.
मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है एक तरफ जनता की सेवा करने में जुटी हुई हूं. दूसरी तरफ छठी मईया की भक्ति भी कर रही हूं. पूरा बिहार समेत बेतिया में छठी मईया सबको खुशहाल बनाये. इसी कामना को ले इस बार छठ व्रत कर रही हूं.
रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी
ट्रेन्डिंग फोटोज़