Kailash Gehlot: अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सोमवार (18 नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए.
Trending Photos
BJP give Big Responsibility to Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कैलाश गहलोत को भाजपा ने पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव समन्वय समिति का सदस्य नियुक्त किया है. बता दें कि हाल ही में कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार के मंत्री पद और आप की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
कैलाश गहलोत ने बीजेपी की जीत का किया दावा
हाल ही में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामने वाले कैलाश गहलोत ने दावा किया कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैलाश गहलोत की क्या प्राथमिकता रहेगी और क्या एक बार फिर से नजफगढ़ से चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में कैलाश गहलोत ने कहा, 'कहां से चुनाव लड़ना है, ये पार्टी तय करेगी, जहां से टिकट मिलेगा वहां से चुनाव लड़ूंगा. मेरा एक ही मकसद रहा है कि दिल्लीवासियों की सेवा किस प्रकार से कर सकता हूं. किस प्रकार से अच्छा काम कर सकूं और आगे भी अच्छा काम करते रहेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगी.'
किन कारणों की वजह से कैलाश गहलोत ने छोड़ा AAP का साथ?
आम आदमी पार्टी छोड़ने के सवाल पर कैलाश गहलोत ने कहा, 'मुख्य कारण मैंने चिट्ठी में लिखी है, कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी का कंप्रोमाइज होना. जो लोगों से वादे किए वो पूरे नहीं किए. यमुना की सफाई के बारे में हमने बार-बार कहा, लेकिन उसकी अनदेखी की गई. शीश महल को लेकर कुछ विवाद सामने आए. ये सारी चीजें बहुत परेशान कर रही थी, जिसके बाद फाइनली मैंने फैसला करके आम आदमी पार्टी को छोड़ा.'
आप छोड़ा और 1 दिन बाद ही बीजेपी में हुए शामिल
कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सोमवार (18 नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. उन्होंने अपनी पूर्व पार्टी पर केंद्र के साथ लगातार लड़ाई करने तथा उन मूल्यों से समझौता करने का आरोप लगाया जिनकी वजह से लोग पार्टी की ओर झुकाव रखते हैं. पार्टी में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि गलत धारणा बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि आप छोड़ने का उनका निर्णय ईडी और सीबीआई के दबाव का परिणाम है. उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि आप ने अपने मूल्यों से समझौता कर लिया है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कभी किसी के दबाव में आकर काम नहीं किया.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)