एक बार फिर से भारत में ऑनलाइन ब्लू व्हेल गेम (Blue Whale) का खतरा मंडरा रहा है. इस बार महाराष्ट्र में स्थित नागपुर का एक किशोर इस गेम का शिकार बना. इस गेम में दिए गए चैलेंज को पूरा करने के चक्कर में युवा ने सुसाइड कर लिया.
Trending Photos
नासिक: ऑनलाइन ब्लू व्हेल गेम (Blue Whale) का खतरा एक बार फिर से भारत में बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के नासिक में ब्लू व्हेल के चलते 18 साल के लड़के ने खुदकुशी कर ली। घटना गायकवाड़ इलाके की है. इस गेम के चक्कर में आकर तुषार जाधव नाम के लड़के ने सबसे पहली अपनी हाथों की नसें कांट ली उसके बाद उसने फिनाइल पी लिया. इसके बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई है. बता दें कि भारत में इस गेम से प्रभावित होकर सुसाइड करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी देश के कई इलाकों से इस गेम के चलते सुसाइड करने की खबरें आती रही हैं.
बता दें कि मोबाइल और लैपटॉप पर खेले जाने वाले इस गेम में 50 दिन अलग-अलग टास्क मिलते हैं. प्रत्येक टास्क को पूरा करने के बाद गेम खेलने वाले को अपने हाथ पर निशान बनाना पड़ता है, जो 50 दिन में पूरा होकर व्हेल का आकार बन जाता है और टास्क पूरा करने वाले को खुदकुशी करनी पड़ती है. यह इंटरनेट पर खेला जाने वाला गेम है. दुनियाभर के कई देशों में इस गेम के उपलब्ध होने का दावा किया जाता है. ऐसे में यह गेम बेहद ही खतरनाक है. आज का युवा इस गेम से काफी प्रभावित है. इसकी चपेट में आकर युवा सुसाइड करने पर मजबूर हो जाता है.
इससे पहले भी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक किशोर ने इस गेम की चपेट में आकर सुसाइड कर लिया था. रिपोर्ट की मानें तो इस गेम को रुस के साइबेरिया प्रांत के एक व्यक्ति ने शुरू किया था. फिलिप बुदेकिन नाम के 22 साल के लड़क ने इस ब्लू चैलेंच की शुरुआत की थी. फिलहला वह रुस के युवाओं को मारने के लिए प्रोत्साहित करने के जुर्म में जेल में सजा काट रहा है. बता दें कि ब्लू व्हेल से निपटने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने पहले से ही सख्त कदम उठाए हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू व्हेल सर्च करने पर आपसे पूछा जाता है, 'क्या आप किसी तकलीफ़ से गुजर रहे हैं, हम आपकी मदद कर सकते हैं.