फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं के ठिकानों पर रेड, बिहार-झारखंड की कई जगहों पर CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी
Advertisement
trendingNow11316605

फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं के ठिकानों पर रेड, बिहार-झारखंड की कई जगहों पर CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी

CBI Raids Bihar & Jharkhand:  सीबीआई ने बुधवार को राजद के एमएलसी सुनील सिंह, सांसद अशफाक करीमी और सांसद फैयाज अहमद के ठिकानों पर छापेमारी की. रेड के वक्त सुनील सिंह के आवास के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात नजर आए और वह घर के बाहर जमीन पर बैठ गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़े मामले में दोनों राज्यों में सीबीआई ने ये एक्शन लिया है. 

फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं के ठिकानों पर रेड, बिहार-झारखंड की कई जगहों पर CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी

CBI Raid: बिहार और झारखंड में बुधवार को सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की. बिहार में सीबीआई की रेड ऐसे समय पर हुई है, जब राज्य में आज फ्लोर टेस्ट होना है. सीबीआई ने राजद के एमएलसी सुनील सिंह, सांसद अशफाक करीमी और सांसद फैयाज अहमद के ठिकानों पर छापेमारी की. रेड के वक्त सुनील सिंह के आवास के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात नजर आए और वह घर के बाहर जमीन पर बैठ गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़े मामले में दोनों राज्यों में सीबीआई ने ये एक्शन लिया है. 

इन मामलों में सीबीआई ने लिया एक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़े मामले में दोनों राज्यों में सीबीआई ने ये एक्शन लिया है. इनमें एक लोकेशन प्रेम प्रकाश की भी है, जिसके बारे में माना जाता है कि उसके बड़े नेताओं से संबंध हैं. इसके अलावा झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद छापेमारी की गई है. 

राजद एमएलसी और बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष सुनील सिंह ने सीबीआई की रेड पर कहा, 'ये जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे सोच रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आ जाएंगे.' 

आवास के बाहर कड़ी छापेमारी

वहीं दूसरी ओर, मधुबनी में राज्य सभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद के आवास पर ईडी की टीम ने सुबह के वक्त छापा मारा. सीआरपीएफ के दर्जनों अधिकारी उनके आवास के बाहर तैनात नजर आए. चश्मदीदों के मुताबिक सुबह साढ़े छह बजे ईडी की टीम फैयाज अहमद के आवास पर पहुंची और दीवार फांदकर आवास परिसर में दाखिल हुई. आवास के अंदर छापेमारी चल रही है. किसी को भी आवास के करीब जाने नहीं दिया जा रहा है. राजद नेता ने सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का भाजपा पर आरोप लगाया है.

बीजेपी पर भड़के मनोज झा

आरजेडी नेताओं के घर सीबीआई की रेड के बाद राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, यह कहना बेकार है कि यह ईडी, सीबीआई या इनकम टैक्स की रेड है. ये बीजेपी की रेड है. वे बीजेपी के लिए काम करते हैं. उनका दफ्तर बीजेपी की स्क्रिप्ट से चलता है. आज बिहार में फ्लोर टेस्ट है और यहां क्या हो रहा है? ये सबको पता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news