Vande Bharat एक्सप्रेस की हर ट्रेन की रफ्तार अलग, इस रूट पर दौड़ती है सबसे तेज
Advertisement
trendingNow11505510

Vande Bharat एक्सप्रेस की हर ट्रेन की रफ्तार अलग, इस रूट पर दौड़ती है सबसे तेज

Vande Bharat Express देश की रेल पटरियों पर सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. आधिकारिक तौर पर इस ट्रेन की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे है. अभी देश के 6 रूट्स पर ये ट्रेन दौड़ रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि असल में वंदे भारत की स्पीड क्या है.

 

Vande Bharat एक्सप्रेस की हर ट्रेन की रफ्तार अलग, इस रूट पर दौड़ती है सबसे तेज

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस देश की रेल पटरियों पर सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. इस ट्रेन की रफ्तार आधिकारिक तौर पर 160 किमी प्रति घंटे है. अभी देश के 6 रूट्स पर ये ट्रेन दौड़ रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि असल में वंदे भारत की औसतन स्पीड 94.60 किमी प्रति घंटे है.  

देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू हुई थी. यह ट्रेन फरवरी 2019 से चल रही है. देश की दूसरी वंदे भारत नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलती है. वंदे भारत सीरीज की तीसरी ट्रेन मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर रेलवे स्टेशन तक चलती है. चौथी वंदे भारत नई दिल्ली से अंब इंदौरा के बीच चलती है. पांचवीं ट्रेन चेन्नई से मैसुरू के बीच दौड़ती है. वहीं छठी वंदे भारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चलती है. 

कौन सी सबसे तेज दौड़ती है? 

वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत की स्पीड सबसे ज्यादा है. यह ट्रेन 757 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में तय करती है.  इस  ट्रेन की एवरेज स्पीड 94.60 किलोमीटर प्रति घंटे ही है. एवरेज स्पीड के मामले में दूसरी सबसे तेज वंदे भारत मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत है. यह ट्रेन 519 किलोमीटर की दूरी सवा छह घंटे में तय करती है. इसकी एवरेज स्पीड 83.02 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

तेज गति से चलने में तीसरा स्थान नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत का है. यह ट्रेन 655 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में तय करती है. इसकी एवरेज स्पीड 81.82 किलोमीटर प्रति घंटे है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news