Covid-19 fourth wave: दिल्ली-मुंबई में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, अभी टला नहीं है संक्रमण का खतरा
Advertisement
trendingNow11242909

Covid-19 fourth wave: दिल्ली-मुंबई में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, अभी टला नहीं है संक्रमण का खतरा

Covid-19 fourth wave: दिल्ली में ओमिक्रॉन के बीए.4 और बीए.5 वेरिएंट के कुछ मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोना के ये दोनों ही वैरिएंट तेजी से संक्रमण फैलाते हैं.

Covid-19 fourth wave: दिल्ली-मुंबई में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, अभी टला नहीं है संक्रमण का खतरा

Covid-19 fourth wave: दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली में रविवार को कोरोनावायरस के 648 नए मामले सामने आए और पांच मौतें हुईं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुतबिक राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,268 हो गई है. वहीं, महाराष्ट्र ने रविवार को 2,962 कोविड​​​​-19 के मामले दर्ज किए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. 

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.29%

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में मौजूदा कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.29 प्रतिशत है. दिल्ली में 1,000 से कम मामले सामने आने का यह लगातार चौथा दिन है. शनिवार को, दिल्ली में कोविड -19 के 678 मामले सामने आए थे और संक्रमण से दो मौतें हुई थीं. शुक्रवार को दिल्ली ने 5.30 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट दर्ज की थी और 813 कोविड​​​​-19 मामले दर्ज किए थे.

दिल्ली में ओमिक्रॉन के दोनों वैरिएंट

दिल्ली में ओमिक्रॉन के बीए.4 और बीए.5 वेरिएंट के कुछ मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोना के ये दोनों ही वैरिएंट तेजी से संक्रमण फैलाते हैं. लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बनते. दिल्ली में दैनिक COVID-19 मामलों की संख्या ने महामारी की तीसरी लहर के दौरान 13 जनवरी को रिकॉर्ड 28,867 के उच्च स्तर को छू लिया था. दिल्ली ने 14 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 30.6 प्रतिशत दर्ज की थी. जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी.

महाराष्ट्र में सामने 2 हजार से ज्यादा मामले

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र ने रविवार को 2,962 कोविड​​​​-19 मामले दर्ज किए. जिनमें केवल मुंबई में ही 761 नए मामले सामने आए हैं. ओमिक्रॉन के बीए.4 वैरिएंट का भी एक मरीज सामने आया है. इस दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से 6 संक्रमितों ने जान भी गंवाई है. एक दिन पहले शनिवार को राज्य में 2,971 मामले और पांच मौतें हुई थीं. राज्य में कोरोना के 22,485 सक्रिय मामलें हैं.

ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट का बढ़ता डर

राज्य में BA.4 और BA.5 कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है. पुणे में 15, मुंबई में 34, नागपुर, ठाणे और पालघर में चार-चार और रायगढ़ में तीन मामले सामने आए हैं. मुंबई में 761 कोरोना मामलों के साथ तीन मौतें सामने आई हैं. महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर अब 1.85 प्रतिशत है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news