Delhi News: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग, जान बचाने को खिड़की से बाहर निकले बच्चे
Advertisement
trendingNow11738832

Delhi News: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग, जान बचाने को खिड़की से बाहर निकले बच्चे

Mukherjee Nagar Fire: मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) के कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद स्टूडेंट्स को तार के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरते देखा गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

Delhi News: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग, जान बचाने को खिड़की से बाहर निकले बच्चे

Delhi Fire: दिल्ली (Delhi) के मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) में एक कोचिंग सेंटर (Coaching Center) में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने का काम जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जान बचाने के लिए बच्चों को खिड़की के निकलकर तार के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरना पड़ा. बता दें कि दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक बिल्डिंग में आग लगी है. लोगों को तारों के सहारे निकाला गया. फायर ब्रिगेड की 11 गाडियां मौके पर पहुंची हैं. राहत-बचाव कार्य चल रहा है. बता दें कि आज (गुरुवार को) दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि मुखर्जी नगर की ज्ञान बिल्डिंग (Gyana Building) में आग लग गई हैं. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर 11 फायर टेंडर्स पहुंचे. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

तार के सहारे बिल्डिंग से उतरे छात्र

रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा

गौरतलब है कि दिल्ली के मुखर्जी नगर में अधिकतर सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बड़ी संख्या नें स्टूडेंट यहां रहते हैं. कई कोचिंग संस्थान भी यहां पर हैं. आग लगने के बाद मौके पर भारी संख्या में स्टूडेंट और स्थानीय लोग जमा हो गए. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बार-बार लोगों से पीछे हटने की अपील की गई. रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा हो चुका है.

आग पर पाया गया काबू

जानकारी के मुताबिक, सुमन नलवा पीआरओ ऊपर कोचिंग सेंटर है. आग लगने के बाद कई छात्र खिड़की के नीचे आने का प्रयास कर रहे थे. आग पर काबू पा लिया गया है. छात्रों को अस्पताल ले जाया गया है.

बिल्डिंग में कैसे लग गई आग?

बताया जा रहा है कि एक मीटर में आग लगने से हादसा हुआ. हालांकि, आग हादसे की सही वजह जांच के बाद ही सामने आएगी. अभी तक सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. राहत की बात है कि किसी की जान जाने की खबर अब तक नहीं आई है.

जरूरी खबरें

इन शहरों के लोगों को रेलवे की बड़ी सौगात, एक साथ लॉन्च हो रहीं 5 वंदे भारत
तीनों सेनाएं अलर्ट, 74 हजार लोग शिफ्ट...बिपरजॉय से लड़ने के लिए हिंदुस्तान तैयार

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news