Trending Photos
Aaj Ka Panchang, 3 June 2022: ज्योतिष शास्त्र में पंचांग का बहुत महत्व माना गया है. पंचांग ज्योतिष के पांच अंगों का मेल है जिसमें तिथि, वार, करण, योग और नक्षत्र का जिक्र होता है. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 3 जून 2022, शुक्रवार को है. आज विनायक चतुर्थी व्रत भी है. आज के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सारे कष्ट हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. साथ ही सुख, सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि होती है.
ज्योतिष के मुताबिक आज के दिन भगवान गणेश जी को उनकी पसंद की वस्तुएं पूजा के दौरान उन्हें अर्पित करें. गणपति बप्पा को दूर्वा, मोदक, पान का पत्ता, सुपारी, इलायची, लौंग, बूंदी के लड्डू, अक्षत्, कुमकुम, चंदन आदि चढ़ाते हैं. इस दिन व्रती को पूजा के समय विनायक चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करना चाहिए. इससे विनायक चतुर्थी व्रत का महत्व पता चलता है और व्रत का फल भी प्राप्त होता है.
हिंदू धर्म के अनुसार शुक्रवार के दिन आप माता लक्ष्मी, गायत्री माता, मां दुर्गा और शीतला माता की पूजा कर सकते हैं. इन देवियों की पूजा करने से धन, वैभव, सुख, समृद्धि, सफलता, शक्ति, ज्ञान, सिद्धि और आरोग्य प्राप्त होता है. जो लोग विनायक चतुर्थी व्रत रखते हैं तो उन्हें शुक्रवार के व्रत का भी लाभ जरूर मिलेगा. कहते हैं कि शुक्रवार के दिन व्रत रखने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
कुंडली से शुक्र दोष को दूर करने के लिए आज के दिन सफेद वस्त्र, मोती, चावल, शक्कर, दूध, खीर आदि का दान करना उत्तम होता है. तो चलिए जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और कैसी होगी आज की ग्रहों की दशा.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Panchang: विनायक चतुर्थी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त व राहुकाल
अशुभ समय और अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त- 8:09:38 से लेकर 9:05:06 तक और 12:46:57 से लेकर 13:42:25 तक रहेगा
कुलिक- 8:09:38 से लेकर 9:05:06 तक रहेगा
कंटक- 13:42:25 से लेकर 14:37:52 तक रहेगा
राहु काल- 10:56 से लेकर 12:37 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम- 15:33:20 से लेकर 16:28:48 तक रहेगा
यमघण्ट- 17:24:16 से लेकर 18:19:44 तक रहेगा
यमगण्ड- 15:47:12 से लेकर 17:31:12 तक रहेगा
गुलिक काल- 7:34 से लेकर 9:15 तक रहेगा
आज का शुभ योग
सर्वार्थसिद्धि योग- सुबह 5:44 से लेकर 7:05 बजे तक रहेगा (पुनर्वसु एवं शुक्रवार)
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 5:53 पर होगा
सूर्यास्त- शाम 7:21 पर होगा
चन्द्रोदय- शाम 8:11:59 पर होगा
चन्द्रास्त- 22:41:00 पर होगा
चन्द्र राशि- मिथुन
3 जून 2022 का पंचांग
आज की तिथि- ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी
आज का करण- वणिज
आज का नक्षत्र- पुनर्वसु
आज का योग- व्रुद्धी
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का वार- शुक्रवार
विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त
आज सुबह 10:56 मिनट से प्रारंभ होगा, जो 4 जून को देर रात 1:43 मिनट पर समाप्त होगा.
WATCH LIVE TV