Delhi Budget Session: दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को AAP की चुनौती, एक राज्य में बिजली फ्री करके दिखाओ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2115061

Delhi Budget Session: दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को AAP की चुनौती, एक राज्य में बिजली फ्री करके दिखाओ

Delhi Budget Session: CM केजरीवाल ने कहा कि मैं BJP को चैलेंज करता हूं कि कई राज्यों में उनकी सरकार है. एक राज्य में बिजली फ्री करके दिखा दें,  24 घंटे बिजली देकर दिखा दें. मैं मान जाऊंगा. 

Delhi Budget Session: दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को AAP की चुनौती, एक राज्य में बिजली फ्री करके दिखाओ

Delhi Budget Session: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर बोले. इस दौरान उन्होंने BJP पर दिल्ली के काम रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इस हाउस में हमारा बहुमत है तो हमें विश्वास मत प्रस्ताव की जरूरत ही क्यों पड़ी? 

MLA को दिया गया ऑफर 
CM केजरीवाल ने कहा कि हमारे विधायकों को तोड़ने के लिए उन्हें 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. कहा गया कि जो चाहोगे, वो मिलेगा. चुनाव भी लड़ाएंगे, लेकिन हमारे विधायक बीजेपी के सामने टूटे नहीं. सीएम ने विपक्ष में बैठी बीजेपी से पूछा कि आज केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर सकते हो, लेकिन उसकी सोच को कैसे खत्म करोगे? एक केजरीवाल को गिरफ्तार करोगे तो एक लाख केजरीवाल तैयार होंगे. 

2029 में BJP को सत्ता से हटाएगी AAP 
दिल्ली के CM केजरीवाल ने दावा किया कि अगर 2024 में PM मोदी को नहीं रोक पाए तो 2029 में AAP भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने का काम करेगी. आज ये छोटी सी पार्टी देश में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है. दिल्ली और पंजाब में हमने काम करके दिखाया है. बीजेपी भी ये जानती है कि अगर उसे कोई रोक सकता है तो वो आम आदमी पार्टी है, इसीलिए AAP को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. BJP दिल्ली में अपनी हार सह नहीं पा रही, जिसकी वजह से ये AAP के काम रोकने की कोशिश करती है.

ये भी पढ़ें- Kaithal News: कलायत में होने वाली जन आक्रोश रैली को परमिशन मिलने पर BJP पर बरसे कांग्रेस नेता, लगाए ये गंभीर आरोप

BJP को एक राज्य में बिजली फ्री करने की चुनौती 
केजरीवाल ने कहा कि मैं BJP को चैलेंज करता हूं कि कई राज्यों में उनकी सरकार है. एक राज्य में बिजली फ्री करके दिखा दें,  24 घंटे बिजली देकर दिखा दें. मैं मान जाऊंगा. आज बीजेपी शासित राज्यों के स्कूलों में जानवर घूमते हैं. बीजेपी गुजरात में दिल्ली की तर्ज पर 10 स्कूल दिखा दे. मोहल्ला क्लीनिक के जरिये आज हम अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे हैं.  बीजेपी के राज्यो में स्वास्थ्य स्वाओं के हालात तो सबको पता हैं. 

काम रोकने पर बोले, बिधूड़ी साहब पाप लगेगा
सीएम ने कहा कि हमने लोगों को मुफ्त पानी दिया। हमें घर-घर मुफ्त राशन नहीं देने दिया गया. हमने दिल्ली की जगह इस योजना को पंजाब में लागू किया. विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वो हमारी तरह काम नहीं कर पाते तो हमारे काम को रोकना शुरू कर देते हैं. बीजेपी हमारी दवाइयों को रोका, हमारे टेस्ट को रोका, बिधूड़ी साहब पाप लगेगा. अपनी पार्टी को बता देना. 

बीजेपी में जाने वालों को बताया बेईमान 
दिल्ली जल बोर्ड में पानी बिल को लेकर फाइल पेश करने के लिए अधिकारी तैयार नहीं हैं, जब हमने अधिकारी को बुलाकर पूछा तो कहा मुझे कहा गया कि अगर फाइल पेश की तो जेल भेज देंगे. मैं भी कह रहा हूं कि केजरीवाल पानी के बिल का समाधान निकालकर ही रहेगा. कितने ऑपरेशन लोटस चलाओगे, हमें झुका नहीं पाओगे. अगर कोई व्यक्ति बीजेपी में चला जाए तो समझ लेना वो ईमानदार नहीं है और जो इनकी ED-CBI से न डरे और बोलता रहे तो ऐसा व्यक्ति कट्टर ईमानदार है.

जनता के काम नहीं रोकने की अपील 
इस दौरान CM केजरीवाल ने ये भी कहा कि मुझे जो करना है करो, लेकिन जनता के काम नहीं रोको. इस दौरान अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के कानून पर बोलते हुए CM केजरीवाल ने कहा कि अधिकारियों को बुलाकर डराया जा रहा है. उनसे कहा जाता है कि अगर सरकार के काम किए तो तुम्हें जेल में डाल देंगे. एक अधिकारी मेरे पास आकर रोने लगा, ऐसा डर का माहौल पहले नहीं देखा.

Trending news