Ballabhgarh Accident: हादसे के समय गाड़ी में 3 लोग सवार थे. एक्सीडेंट के बाद 2 लोग तो निकल आए, लेकिन चालक का पैर फंसने से वह गाड़ी में ही काफी समय तक गन्स रहा. लोगों का कहना है कि पुलिस आई, लेकिन कुछ देर बाद चली गई.
Trending Photos
Ballabhgarh News: बल्लभगढ़ के सोहना रोड पर स्थित दयाल अस्पताल के पास देर रात लगभग 10.30 बजे एक ईको वैन डिवाइडर से टकरा गई. वहीं उसमें चालक फंसा ही रह गया. हादसे में वैन में सवार 2 अन्य युवक बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन चालक गंभीर रूप से फंस गया. घटना के चश्मदीदों का कहना है कि वैन में 3 लोग सवार थे और वे नशे की हालत में थे. चालक ने भी शराब पी रखी थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद स्थानीय लोग वैन में फंसे चालक को निकालने के लिए प्रयासरत रहे, लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद चालक को बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई. हालांकि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन बिना कोई प्रयास किए ही लौट गई.
कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया
स्थानीय लोगों का कहना था कि यह हादसा पुलिस की लापरवाही का परिणाम है, क्योंकि डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर टैप नहीं लगाए गए थे. इसी वजह से दुर्घटना घटी. उन्होंने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इस स्थान पर हादसा हुआ हो, बल्कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय लोगों ने न केवल लोहे की सरियों से, बल्कि कटर के जरिए भी वैन के पार्ट्स को काटने की कोशिश की, लेकिन चालक को बाहर निकालने में वक्त लग ही गया. वैन के एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई, लेकिन पांव फंसे होने के कारण वह कई घंटों तक बेहोश रहा. कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया.
इस मामले में संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज विजेंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला. वहीं चालक के पांव में गंभीर चोटें आई है. उसे इलाज के लिए फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इनपुट: अमित चौधरी
ये भी पढ़ें: MSP पर कानून की मांग लेकर 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे 101 किसान