Bank holidays: जल्द निपटाएं बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम, क्योंकि 10 दिन रहेंगे बंद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1416086

Bank holidays: जल्द निपटाएं बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम, क्योंकि 10 दिन रहेंगे बंद

आने वाले नवंबर महीन में 10 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. इसलिए बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें. इतना ही जो लोग डिजिटल लेनदेन नहीं करते वो लोग भी बैंक से जुड़े कामों को निपटा लें. 

Bank holidays: जल्द निपटाएं बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम, क्योंकि 10 दिन रहेंगे बंद

Bank holidays November 2022: अक्टूबर के बाद नवंबर में भी त्योहारों की लंबी लिस्ट सामने आई है, जिसकी वजह से बैंकों में 10 दिनों के लिए छुट्टियां रहेगी. अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम रह गया है तो उस नवंबर महीना शुरू होने से पहले पूरा कर लें और जो लोग डिजिटल लेनदेन नहीं करते वो लोग बैंक से जुड़े कामों को जल्द निपटा लें.

देशभर के बैंकों में किस दिन छुट्टी रहेगी, इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक देता है. रिजर्व बैंक हर साल अवकाश सूची तैयार करता है. इस बार जो छुट्टियों के लिए RBI ने जारी की है उसमें कई अवकाश राष्‍ट्रीय हैं और उन दिनों में पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.

ये भी पढ़ेंः किसानों के लिए खुशखबरी, अब 72 नहीं 48 घंटों में होगा धान खरीद का भुगतान

नवंबर 2022 बैंक हॉलिडे लिस्ट

1 नवंबर 2022- कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलूरु और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

6 नवंबर 2022- रविवार के दिन बैंक बंद रहेंगे.

8 नवंबर 2022- गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा. बैंक बंद रहेंगे.

11 नवंबर 2022- वांग्ला फेस्टिवल और कनकदासा जयंती की वजह से बेंगलूरु और शिलांग में भी बैंक बंद रहेंगे.

12 नवंबर 2022- महीने का दूसरा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

13 नवंबर 2022- रविवार को बैंक बंद रहेगा.

20 नवंबर 2022- रविवार को बैंक बंद रहेगा.

23 नवंबर 2022- सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

26 नवंबर 2022- महीने का चौथा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

27 नवंबर 2022- रविवार को बैंक बंद रहेगा.