Fatehabad News: राजनीति में BJP ने की नैतिकता की हत्या - रणदीप सिंह सुरजेवाला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2171320

Fatehabad News: राजनीति में BJP ने की नैतिकता की हत्या - रणदीप सिंह सुरजेवाला

Haryana News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुर्जेवाला आज फतेहाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र पर यह आखिरी हमला है. 

Fatehabad News: राजनीति में BJP ने की नैतिकता की हत्या - रणदीप सिंह सुरजेवाला

Fatehabad News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव  रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे फतेहाबाद, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विनीत पुनिया के कार्यालय पर कार्यकर्ता मिलन समारोह में की शिरक्त, कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर बरसे, कहा प्रजातंत्र को रोंदा जा रहा है बुलडोजर के नीचे, हिंदुस्तान में की जा रही है संवैधानिक परंपराओं की हत्या, रणदीप सिंह ने कहा प्रजातंत्र पर आखिरी हमला, ये चुनाव फैसला करेगा कि देश में प्रजातंत्र बचेगा या मर जाएगा, तंवर को लेकर कहा वे चाहे भाजपा में हो चुके हैं शामिल मगर मन की विचारधारा से वे कभी नहीं हो सकते भाजपा में शामिल

BJP पर कसा तंज 
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुर्जेवाला आज फतेहाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विनीत पुनिया के कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल हुए. यहां रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र पर यह आखिरी हमला है. अब होने वाले संसदीय चुनाव यह तय करेगा कि देश में प्रजातंत्र रहेगा या फिर मर जाएगा. देश में फासीवाद फैला हुआ है. सवैंधानिक परंपराओं की दिन दहाड़े हत्या की जा रही है. प्रजातंत्र को बुल्डोजर के नीचे रोंदा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Haryana: हरियाणा DGP ने जारी की गाइडलाइन, जानें होली में किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

BJP ने राजनीति में नैतिकता की हत्या कर दी है-  रणदीप सिंह सुरजेवाला
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेंन इसका जीता जागता उदाहरण हैं. पैसे, ईडी, सीबीआई और इंनकम टैक्स के बल पर पार्टियों को तोड़ा जा रहा है. चुनाव आयोग की स्वायत्तता को समाप्त किया जा रहा है. एक सवाल के जवाब में  रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तो राजनीति में नैतिकता की हत्या कर दी है. राजनीति में लोगों के वोटों से चुने हुए प्रतिनिधि भाजपा की मंडी में अपना ईमान, आबरू और वोट बेच रहे हैं. हरियाणा में मंत्रीमंडल विस्तार संबंधी सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए कानून और संविधान के कोई मायने नहीं बचे हैं. अब देश में केवल चुनाव ही नहीं बल्कि संपूर्ण क्रांति की आवश्यकता है.

Input- Ajay Mehta