Delhi Murder Case: भाजपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि प्रोपर्टी विवाद के कारण ये मर्डर किया है.
Trending Photos
BJP Leader Murder Case: बीजेपी (BJP) के स्थानीय नेता सुरेंद्र मटियाला की कल यानी शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं अब इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है. दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान सोशल मीडिया के जरिये एक पोस्ट मिली है, जिसमें कपिल सांगवान नाम का गैंगस्टर इस हत्या की जिम्मेदारी ले रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Political News: आतिशी ने BJP पर कसा तंज, कहा- अडानी घोटाले को उजागर करने पर आया समन
एक्सटॉर्शन की डिमांड की थी
बता दें कि शुक्रवार देर शाम दिल्ली के बिंदापुर इलाके में सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को मौका-ए-वारदात से सीसीटीवी (CCTV) फुटेज मिली है, जिसमें हमलावर हत्या की वारदात की अंजाम देने के बाद बाइक से फरार होते हुए नजर आ रहे हैं. मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जांच में ये भी सामने आया है की कपिल सांगवान, सुरेंद्र मटियाला से एक्सटॉर्शन की भी डिमांड कर रहे था, जिसके न देने पर हत्या की गई है. वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि कपिल सांगवान नन्दू गैंग के लिए काम करता है. अभी फिलहाल पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है और जो शूटर हैं उनकी पहचान की जा रही है.
नंदू भारत से बाहर
दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान जो पोस्ट मिली है, उस पोस्ट में प्रोपर्टी विवाद के बारे में लिखा गया है. पोस्ट में लिखा है इस हत्या को हमने करवाया है. गैंगस्टर कपिल सांगवान अभी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है. वहीं कपिल सांगवान का सरगना नंदू इंडिया से बाहर बताया जा रहा है.
ऑफिस पर हुआ हमला
बता दें कि सुरेंद्र मटियाला बीजेपी (BJP) के स्थानीय नेता थे. वहीं नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष थे और 2017 में काउंसलर उम्मीदवार भी रह चुके थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरेंद्र मटियाला शुक्रवार शाम अपने कार्यालय में बैठे थे. वह चार पांच लोगों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान दौरान दो बाइक पर सवार चार हमलावर वहां पहुंचे. इसके बाद दो आरोपी बाइक के पास खड़े रहे और अन्य दो ऑफिस के अंदर गए. उन्होंने बाकि लोगों को साइड होने के लिए बोला और फिर सुरेंद्र मटियाला पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोलियों की आवाज से चारों और अफरा-तफरी मच गई. इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गए