Haryana News: किसान नेता सिक्किम सफाखेड़ी ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में मीटिंग के दौरान टोलकर्मियों ने किसान संगठन के नेताओं के साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने यह भी बताया कि टोल प्लाजा के प्रबंधक आवश्यक सुविधाएं भी नहीं दे रहे हैं.
Trending Photos
Jind News: हरियाणा के जींद में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे (Delhi-Patiala National Highway) स्थित खटकड़ टोल प्लाजा को किसानों ने फ्री करवा दिया है. यह टोल प्लाजा 4 बजे तक टोल फ्री रहेगा. किसानों का आरोप है कि टोल के कर्मचारी किसान संगठनों के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ गई है.
टोल प्रबंधन की लापरवाही
किसान नेता सिक्किम सफाखेड़ी ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में मीटिंग के दौरान टोलकर्मियों ने किसान संगठन के नेताओं के साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने यह भी बताया कि टोल प्लाजा के प्रबंधक आवश्यक सुविधाएं भी नहीं दे रहे हैं. हाईवे कई जगह से टूटा हुआ है, जबकि छोटी गाड़ियों से 120 रुपये और हैवी व्हीकल से 600 रुपये से ज्यादा टोल वसूला जा रहा है.
किसानों ने किया विरोध
अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष मास्टर बलबीर सिंह, बलजीत मांडी और सतबीर खरल ने बताया कि किसान संगठन और जन संगठन खटकड़ टोल प्लाजा के प्रबंधकों की तानाशाही और अनुशासनहीनता का विरोध कर रहे हैं. नियमानुसार टोल पर जो सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, उन सब सुविधाओं का खटकड़ टोल प्लाजा पर प्रबंधन नहीं है.
किसानों का संघर्ष जारी रहेगा
किसान नेताओं ने कहा कि सेवा के बदले हमें जो सुविधाएं देने का वादा किया गया था, उन सभी सेवाओं को प्राप्त करना हमारा अधिकार है. जब तक ये सुविधाएं नहीं मिलतीं, संघर्ष जारी रहेगा. टोल फ्री करवाने के बाद किसान संगठन 8 और 9 फरवरी को प्रदेश भर में सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे. जानकारी के अनुसार, इस टोल से रोजाना 7 से 8 हजार वाहन गुजरते हैं, जिससे 8 से 9 लाख रुपये की कलेक्शन होती है.
Input: गुलशन चावला