पानीपत के प्रवीण नांदल ने बॉडीबिल्डिंग में जीता एक और गोल्ड, बताया जीत का राज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1402502

पानीपत के प्रवीण नांदल ने बॉडीबिल्डिंग में जीता एक और गोल्ड, बताया जीत का राज

39th International Natural Bodybuilding Championship में पानीपत के प्रवीण नांदल ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम एक बार फिर से रोशन कर दिया है. इससे पहले भी वो 10 खिताब अपने नाम कर चुके हैं. बताया कि इससे पहले वो अमेरिका की अनरोल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन वीजा न लगने की वजह से प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए. साथ ही बताया बॉडी फिट रखने का फॉर्मूला.

 

पानीपत के प्रवीण नांदल ने बॉडीबिल्डिंग में जीता एक और गोल्ड, बताया जीत का राज

राकेश भयाना/पानीपतः बैंकॉक में 39वीं अंतरराष्ट्रीय नेचुरल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया था. चैंपियनशिप में भारत व पानीपत के रहने वाले प्रवीण नांदल ने इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के साथ चैंपियनशिप ऑफ चैंपियनशिप का अवार्ड जीत कर देश व प्रदेश के साथ पानीपत जिले का नाम रोशन किया है.

पानीपत पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

बॉडीबिल्डर परवीन नांदल ने बताया कि बैंकॉक में NBBUI मिस्टर यूनिवर्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. उन्होंने बताया कि 90 वजन कैटोगरी में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल व बॉडीबिल्डिंग क्लासिक में चैंपियनशिप ऑफ चैंपियनशिप का अवार्ड जीता है. प्रवीण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई देशों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने बताया कि अपने वजन की केटेगरी में पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराया है.

ये भी पढ़ेंः पटाखे फोड़ने पर 200 और बेचने वालों पर 5 हजार जुर्माना, साथ में जेल भी

प्रवीण ने आगे बताया कि पिछले 8 महीने से इस चैंपियनशिप की तैयारी कर रहा था, लेकिन इससे पहले मुझे अमेरिका में अनरोल्ड प्रतियोगिता में जाना था, लेकिन वीजा नहीं लगने के कारण प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाया. गोल्ड मेडल विजेता प्रवीण ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 खिताब अपने नाम करवा चुका हूं. बॉडी को फिट रखने के लिए डाइट चार्ट के साथ प्रतिदिन वर्कआउट करना पड़ता है.

नांदल ने बताया कि बैंकॉक की प्रतियोगिता का काफी अच्छा अनुभव रहा है. इससे आने वाले समय में कई और बड़े खिताब जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करुंगा. प्रवीण ने अपने डाइट के बारे में बताते हुए कहा कि वेज और नॉनवेज के साथ 1 किलो चिकन, आधा किलो मछली अंडे व दलिया का सेवन करता रहता हूं. स्थानीय निवासी सविता आर्य ने कहा कि प्रवीण इससे पहले भी काफी चैंपियनशिप जीत चुका है.

ये भी पढ़ेंः डेढ़ साल पहले शादी और अब इस बात से नाराज होकर युवक पत्नी को सूटकेस में भरकर फेंक आया

बता दें कि यह जिले के लिए बड़े गर्व की बात है कि प्रवीण ने देश का नाम रोशन किया है. प्रवीण द्वारा पाकिस्तान को हराने पर सविता ने कहा कि पाकिस्तान को हराकर सबसे ज्यादा खुशी हुई है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश को हराया हो लेकिन हमारी जीत हुई है. मोहित बजाज ने कहा कि पानीपत वासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि प्रवीण खिताब जीत कर लाए हैं. उन्होंने कहा कि पानीपत के लिए बड़ी उपलब्धि है कि आगे भी खिताब जीतते रहे हमारी शुभकामनाएं है.

Trending news