Myth Vs Fact: बिल्ली के रास्ता काटने पर क्यों रुकते हैं लोग, क्या साइंस से जुड़ी है ये कहावत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1313816

Myth Vs Fact: बिल्ली के रास्ता काटने पर क्यों रुकते हैं लोग, क्या साइंस से जुड़ी है ये कहावत

Myth Vs Fact: देश में बिल्ली को लेकर अलग-अलग तरह की मान्यताएं हैं, बिल्ली का बाईं ओर से रास्ता काटते हुए दाईं ओर जाना अशुभ माना जाता है. विश्व में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां बिल्लियों की पूजा की जाती है. 

Myth Vs Fact: बिल्ली के रास्ता काटने पर क्यों रुकते हैं लोग, क्या साइंस से जुड़ी है ये कहावत

Myth Vs Fact: सड़क पर गुजरते हुए अचानक सामने बिल्ली आ जाए तो आप को रुकने की सलाह दी जाती है, ऐसी मान्यता है कि बिल्ली का सामने से गुजरना अशुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप उस रास्ते से गुजरते हो तो आपके साथ कोई अनहोनी हो सकती है. ये नियम आज से नहीं काफी लंबे समय से चला आ रहा है और कोई बी इसे तोड़ने की हिम्मत नहीं कर पाता लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. 

अब आपको ये भी बता देते हैं कि बिल्ली की कौन-कौन सी बातें अशुभ मानी जाती हैं
1. बिल्ली का बाईं ओर से रास्ता काटते हुए दाईं ओर जाना अशुभ माना जाता है. 
2. बिल्ली के रोने की आवाज सुनना अशुभ माना जाता है. 
3. बिल्ली का आपके ऊपर से गुजरना अशुभ माना जाता है. 
4. बिल्ली को घर में पालने भी हमारे देश में अशुभ माना जाता है. 

Sapna Choudhary: सपना का ब्लैक ड्रेस में देसी अंदाज देख फिदा हुए लाखों फैंस, यहां देखें तस्वीरें

 

बिल्‍ली को अशुभ मानने की एक बड़ी वजह
बिल्‍ली को राहु ग्रह की सवारी बताया गया है और यह ग्रह लोगों को बुरा फल देता है, बिल्ली को अशुभ मानने की ये भी एक बड़ी वजह है. इसके साथ ही तंत्र विद्या में भी काली बिल्ली का प्रयोग किया जाता है. 

बिल्‍ली को अशुभ मानने का वैज्ञानिक कारण
बिल्‍ली को अशुभ मानने का अभी तक कोई भी वैज्ञानिक कारण सामने नहीं आया है लेकिन इस बात को लेकर दावा किया जाता रहा है कि जब लोग सड़क से गुजरते हैं और सड़क पर कोई जानवर दिखाई देता है तो उसे देखकर थोड़ी देर रुकना बेहतर होता है. इससे ये पता चल जाता है कि जानवर छोटा है या बड़ा क्योंकि रात में लोगों को जानवर की चमकती आंखों को देखकर संदेह होता है. अगर आप बिना रुके आगे बढ़ते हैं तो वो आपके उपर हमला भी कर सकता है. 

भारत के अलावा कुछ देशों में शुभ मानी जाती है बिल्ली
1. मिस्र में बिल्लियों की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि ये उनके घरों की रक्षा करती है.
2. ब्रिटेन और आयरलैंड में काली बिल्ली को शुभ माना जाता है. 
3. जर्मनी में भी बिल्लियों का बाईं से दाईं ओर रास्ता काटना अच्छा मानते हैं.

Trending news